________________
Ātmānuśāsana
आत्मानुशासन
महान् तप, दोनों यहाँ पूज्य हैं। परन्तु इन दोनों में भी चूँकि राज्य को छोड़कर तपश्चरण करने वाला मनुष्य लघु नहीं रहता है - महान् हो जाता है - और इसके विपरीत तप को छोड़कर राज्य करने वाला मनुष्य अतिलघु - अत्यधिक निन्द्य - माना जाता है; इसलिये राज्य की अपेक्षा तप अतिशय पूज्य है। इस प्रकार मन से विचार करके जो बुद्धिमान् मनुष्य पाप से डरता है उसे जो तप संसार के भय को नष्ट करने वाला एवं महान् है उस समीचीन (सम्पूर्ण) तप को करना चाहिये।
In this world, sovereignty with just rule and austerity (tapa) with scriptural knowledge, both are venerated. Between these two, if one leaves sovereignty and accepts austerity, he becomes great. On the contrary, if one leaves austerity and accepts sovereignty, he becomes very low. This establishes that austerity is much more adorable than sovereignty. Thinking like this, the sin-fearing man must adopt wholesome and absolute austerity that removes the fear of worldly existence.
पुरा शिरसि धार्यन्ते पुष्पाणि विबुधैरपि । पश्चात्पादोऽपि नास्पाक्षीत् किं न कुर्याद् गुणक्षतिः ॥१३९॥
अर्थ – जिन पुष्पों को पहले देव भी शिर पर धारण करते हैं उनको पीछे (बाद में) पाँव भी नहीं छूता है। ठीक ही है- गुण की हानि क्या नहीं करती है? अर्थात् वह सब कुछ अनर्थ करती है।
The flowers which were earlier placed on the heads of the
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
114