________________
COe 153
वीरेण यत्प्रोक्तमदृष्टपारमगाधमप्यस्ति किलास्य सारम् । रत्नाकरस्येव निवेदयामि य इष्यते कौस्तुभवत् सुनामी ॥६२॥
वीर भगवान् ने अपने दिव्य प्रवचनों में संसार के हित के लिए जो कुछ कहा, वह वस्तुतः रत्नाकर के समान, अगाध और अपार है । किन्तु उसमें कौस्तुभ मणि के समान जो मुख्य मुख्य तत्त्व हैं, उनका सारांश मैं निवेदन करता हूँ ॥६२॥
साम्यमहिंसा अनुपमतयाऽनुसन्धेयानि
1
सर्वज्ञतेयमुत्तमवस्तु चत्वारीत्येतानि
पुनरपि
॥६३॥
भगवान् महावीर के अगाध प्रवचनों में से साम्यवाद, अहिंसा, स्याद्वाद और सर्वज्ञता ये चार अनुपम उत्तम तत्त्व हैं । जिज्ञासु जनों को इनका अनुसन्धान करना चाहिए ॥ ६३ ॥
भावार्थ
आगे इन्हीं चारों तत्त्वों का कुछ विवेचन किया जायगा । श्रीमान् श्रेष्ठि चतुर्भुजंः स सुषुवे भूरामले त्याह्न यं वाणीभूषणवर्णिनं घृतवरी देवी च यं धीयतम् । विवर्णनमभूत्पञ्चै कसंख्यावति
कृते
कीद्दशरूपतोऽथ जनता वीरोपदेशं सती ॥१५॥
-
स्याद्वादस्यु
सर्गेऽनेन
प्राप्ता
इस प्रकार श्रीमान् सेठ चतुर्भुजजी और घृतवरी देवी से उत्पन्न हुए वाणी-भूषण, बाल- ब्रह्मचारी पं. भूरामल वर्तमान मुनि ज्ञानसागर रचित इस वीरोदय काव्य में वीर भगवान् के धर्म का देश-देश में प्रचार और प्रभाव का वर्णन करने वाला पन्द्रहवां सर्ग समाप्त हुआ ||१५||
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org