________________
Lord Padmaprabha
गुणाम्बुधेर्विप्रुषमप्यजस्त्रं नाखण्डलः स्तोतुमलं तवर्षेः । प्रागेव मादृक् किमुतातिभक्तिर्मां बालमालापयतीदमित्थम् ॥
(6-5-30)
सामान्यार्थ – जब पहले से ही इन्द्र आप परम ऋषि के गुणों के समूह के अंश मात्र की भी निरन्तर स्तवन करने के लिए समर्थ न हुआ तब मेरे समान अल्पज्ञानी आपकी कैसे स्तुति कर सकता है? अर्थात् मैं तो असमर्थ ही हूँ। परन्तु आप में जो मेरी परम भक्ति है वही मुझ बालक-सम तुच्छ ज्ञानी को आप ऐसे हैं व इस प्रकार हैं, ऐसा स्तवन करने के लिए प्रेरणा करती है।
O Accomplished Being! Earlier even Indra (the lord of the devas) failed to unremittingly exalt even a drop in the ocean of your virtues then how can a feeble person like me succeed? It is only due to my unwavering devotion to you that I, ignorant like a child, have ventured into this adoration.
41