________________
Lord Candraprabha
स चन्द्रमा भव्यकुमुद्वतीनां विपन्नदोषाभ्रकलङ्कलेपः । व्याकोशवाङ्न्यायमयूखमालः पूयात्पवित्रो भगवान्मनो मे ॥
(8-5-40)
सामान्यार्थ - जो भव्य जीव-रूप कुमुदिनियों को विकसित करने के लिए चन्द्रमा हैं, जिनका रागादि दोष-रूप मेघ कलंक से रहित हो गया है, जो सुस्पष्ट वचनों के द्वारा उत्पन्न न्याय - रूप किरणों की माला से युक्त हैं और जो कर्म-मल से रहित होने के कारण अत्यन्त पवित्र हैं, ऐसे चन्द्रप्रभ भगवान् मेरे मन को पवित्र करें।
He who had glorified all bhavya (capable of attaining liberation) souls as the moon opens up the night lilies, who had destroyed the evil clouds of attachment and desires, who is equipped with the speech, like a garland of rays, that promulgates the world reality in unambiguous and incontrovertible manner, and who is free from all karmic blemishes, may such Lord Candraprabha make my heart pure !
55