Book Title: Shripal Katha Anupreksha
Author(s): Naychandrasagarsuri
Publisher: Purnanand Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ पहले उजास होता है । ऐसे भावधर्म मिलने के पहले गुण का उजास होता है, उघाड़ होता है । उंबर को अभी धर्म नहीं मिला है, मिथ्यात्व मंद है । मंद मिथ्यात्व की भूमिका पर आराधक भाव को खींचकर लाने वालें प्रकट होते है; यह बात उंबर के माध्यम से समझना है । गुण सहज उंबर हमे कहते है, ''जो भी स्थिति आती है, उसका स्वीकार कर लो, भागो मत । हर परिस्थिति कर्म के आधीन है, और कर्म हमने ही किए है; स्वीकार में ही मजा है, निर्जरा है । प्रतिकार मत करो । प्रतिकार में सजा है, आश्रव-कर्म का ही बंध है, इसलिए सामने से आनेवाली परिस्थिति का समभाव से, आनंद से स्वागत कर लो, यह आराधक भाव की भूमिका है । वर्तमान योग्यता से अधिक अपेक्षा नहीं रखना । उंबर मूल `तो राजकुमार है । राज्याभिषेक हो गया है पर सगे काका के कारण विकट परिस्थिति हो गई है । राज्य-परिवार-धन- -वैभव– संपत्ति-सत्ता सब गुमाया है, तंदुरस्ती भी खोई है । सात सौ कोढ़ियो के साथ रहना पड़ा है । उन्होंने अपना नायक बनाकर उंबर राणा नाम रखा है । उम्र हो गई है । गाँव गाँव कन्या की शोध में घूम रहे है । गूंगी- लूली- लंगडीदासी - रोगी कन्या की याचना कर रहे है I उंबर राणा को ख्याल है कि मैं राजबीज हूँ, राजा हूँ, भविष्य में राजा बनने के अरमान भी अंतर में बसे है । फिर भी उंबर ने कभी राजकुमारी की मांग नहीं की है । ऐसी-वैसी ही कन्या मांगी है । उंबर मानते है - अभी मेरी परिस्थिति ही ऐसी है कि वर्तमान काल की योग्यता से अधिक अपेक्षा रखूँगा तो दुःखी ही होनेवाला हूँ । इच्छा करना, पर अपनी योग्यता से अधिक नहीं करना, यह समझ हीं आराधक की योग्यता है । उंबर कहते है, 'श्रीपाल बनना है, तो योग्य भूमिका से आगे बढ़कर इच्छा नहीं करना । योग्यता से अधिक मिल जाए तो स्वीकार नहीं करना । उंबर और सात सौ कोढ़ियो का टोला घूमते घूमते उज्जैन आ श्रीपाल कथा अनुप्रेक्षा

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108