Book Title: Shripal Katha Anupreksha
Author(s): Naychandrasagarsuri
Publisher: Purnanand Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ की परिस्थिति या भावि के स्वप्न किसी के सामने कभी नहीं कहे । उंबर कहता हे कि भूत-भावि को छोडकर वर्तमान में जीना सीखो । भूतकाल को याद करोगे तो दुःखी हो जाओगे, भावि के सपनों में वर्तमान गुमाओगे । वर्तमानस्थिति को आनंद से स्वीकारना उंबर सीखाता है । आराधक आत्मा वर्तमान में ही जीता है, इससे ही साधुभगवंत 'वर्तमानजोग' शब्द वापरते है। जो स्थिति आए उसका स्वीकार कर लो। __ श्रीपाल जन्मजात राजबीज है, सौंदर्यवान राजकुमार है । दो वर्ष की उम्र में राज्याभिषेक हो गया है, चारों ओर खम्मा खम्मा हो रही है । दुःख क्या होता है, पुण्य कर्म की प्रचुरता के कारण सत्ता, संपत्ति, वैभव सब मिला है, किंतु कर्म ने करवट बदली और एक ही रात में सब छोड़ना पड़ा । • वर्तमान जोग साधु भगवंतो के मुख से रोज सुनते है । गोचरी की प्रार्थना करने से साधु-साध्वी भगवंत वर्तमान जोग शब्द बोलते हैं । वर्तमान जोग हमारा पारिभाषिक शब्द है । गोचरी की विनंती के बाद गुरुमुख से सुने जाते वर्तमान जोग शब्द से कदाचित् आप ऐसा समझते होंगे कि महाराज साहेब को खप होगा तो पधारेंगे. जरुरत होगी तो पधारेंगे । नहीं, ऐसा कोई अर्थ नहीं होता । आप आहार संबंधी बात करते है, जबकि गुरुदेव गोचरी की बात छोडकर अलग ही बात करते है । गोचरी के लिए आएंगे, नहीं आएंगे, खप है, खप नहीं है – ऐसी कोई बात नहीं करते हुए सिर्फ इतना ही कहते है – वर्तमान जोग जोग-योग यानि मन-वचन-काया अर्थात् हमारे मन-वचन-काया के योग सदा वर्तमान में प्रवर्तित होते हैं । हमारी जीवन पद्धति वर्तमान में रहने की है । भूतकाल की जुगाली नहीं करना, और भविष्यकाल के सपने नहीं देखना । दोनो काल हमारे हाथ में नहीं है । वर्तमानकाल हमारे हाथ मे हैं, उसे साध लेने में ही जीवन की सफलता है । वर्तमान काल (समय) हाथ में से निकलने के बाद लौटकर नहीं आता । यह उपदेश हमारी विनंती के जवाब में गुरुदेव बताते हैं । श्रीपाल कथा अनुप्रेक्षा

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108