________________
२४ ]
मुंबईप्रान्तक प्राचीन जैन स्मारक ।
(५) गांधार - ता० वागरा जम्बूसर स्टेशनसे १२ मील - यहां प्राचीन जैन मंदिर हैं । १ जैन मंदिर सन् १६१९ में भौंरां सहित बनाया गया था । यह बहुत प्राचीन नगर था। यहां ३ मीलके घेरे में पुराने टीले मिलते हैं ।
(६) शाहाबाद-भरुचसे उत्तर पूर्व १३ मील यहां श्री पार्श्व नाथजीका जैन उपासरा है।
(७) कात्री - ता० जंबूसर - यह माही नदीपर पुराना जैन पूज्यनीय स्थान है । दो जैन मंदिर सास बहूकी देहरीके नामसे प्रसिद्ध हैं। हरएक शिलालेख हैं ।
( See Indian Antiquary V 109, 144 ) .