________________
मुंबईप्रान्तके प्राचीन जैन स्मारक ।
नक्काशी है । भीतर लिंग है । जो कारीगरी भीतरके खंभोपर व 1 बाहर दिख रही है वैसी इस बंबई प्रांतमें कहीं नहीं है । यहां शिवरात्रि ( माघ में) को मेला भरता है ।
नोट - इसकी जांच होनी चाहिये । शायद जैन चिन्ह हो ।
(२) बोरीवली- सैलसिटी तालुका वंबईसे उत्तर २२ मील स्टेशन बी० बी० सी० आईसे करीब आध मील स्टेशनसे पूर्व पोनीसर और भागा घाटीके निकट बौद्धोंकी खुदी हुई गुफाएं हैं। इसके दक्षिण पूर्व करीब २ मीलके अकुलमें एक काले रङ्गका बडा टीला है । इसके ऊपर खुदाई है व २००० वर्ष पुरानेपाली अक्षर हैं। इसके दक्षिण २ मील जाकर जोगेश्वर नामकी ब्राह्मण गुफा ७ वीं शताब्दीकी है । गोरेगांव स्टे० से ३ मील गुफाएं हैं उनमें सबसे बड़ी नं० तीन २४०x२०० फुट है ।
(३) दाह नू - बन्दर ता० दाहानू दाहानूरोड स्टे० (बी०बी०) से २ मील बम्बईसे ७८ मील, पहले यह नगर था । इस स्थानका नाम नासिककी गुफाओंके शिलालेखों में आया है (सन् १०० ई० में) (४) कल्याण - बम्बई से दक्षिण पूर्व ३३ मील | इसका नाम पहलीसे छठी शताब्दी तकके शिलालेखों में आता है । दूसरी शताब्दीके अन्तमें यह नगर बहुत उन्नतिपर था । कैस्मस इंडिका Casmas Indica कहता है कि छठी शताब्दीमें यह पश्चिम भार तके पांच मुख्य बाजारों में से एक था। यह बलवान राजाका स्थान था । यहां पीतल, कपड़ेका सामान तथा लकड़ीके लट्ठोंका व्यापार होता था ।
(५) कन्हेरी गुफाएं - थानासे ६ मील, जी० आई० पी० के भानदुव स्टेशनसे या बी० बी० के वोरिवली स्टे० से निकट है ।