Book Title: Prachin Jain Smaraka Mumbai
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 203
________________ गुजरातका इतिहास । [ १८७ यमें सुदर्शनझील फिर ठीक कीगई थी (सन् ४५७)। यह झील गिरनार पर्वतके पश्चिम भवनाथकी घाटीके पास है। ( B. R. A.S. XVIII ! कंधगुप्तके राज्यकी तारीग्वं गिरनार लेख पर १३६-१३७ हैं । काहोन गोरखपुरके ग्वभेमें १४१ हैं, इन्डो-खेड़ा ताम्रपत्र में १४६ है । शिक्कोंपर १४४, १४५, १४९ है। इसके पीछे गुप्तोंका प्रभाव घट गया। गुप्तवंशमें बुधगुप्त मन ४८५में हुआ। इसका नाम मागर जिलेके एगनक मंदिरके बभेमें है । इमका राज्य कालिंदी (जमना) और नर्वदाके मध्यमें था। तोगमन-मन ४९७ बुधगुप्तके पीछे ग्वालियरके मिक्कोंमें नाम है । इसका पुत्र मिहिरकुल था (: A t. 111) ___भानुगुप्त-मन ५१ . यह, मालवाके किसी भाग पर राज्य करता था। इसके वंशका राज्य हर्षवर्धन ( ६०७-६५० के ममय तक चलता रहा । हर्षचरितमें राज्यवईनका शत्रु मालवा देवगुप्त कहा गया है । पश्चिम भारतमें जब गुप्त गिरे तब गुप्तोंकी एक शाखा राजा नारगुप्त बालादित्यके नीचे मगधमें उठी थी। पुष्पमित्र जैन वंश-कंध गुप्तका लेख जो भिटोरीके स्तंभ है उसमें लिखित है कि इसने पुप्पमित्रको विनय किया। यह पुष्पमित्र सन ४५५ में था । यह वंश सन ७८ से ९३७ तक चलता रहा । राना कनिष्कके समयमें यह वंश बुलन्दशहरके पास बस गया था और अपनेको जैन धर्मानुयायी कहता था । ( देखो-Bhitari Ins, corp. Ius. I. HI.) गुप्त-स्कंधगुप्तके पीछे उसके भाई पुरुगुप्तने, फिर उसके

Loading...

Page Navigation
1 ... 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247