________________
वीजापुर जिला।
तलाचकोड या बासिलहिड-वादामीसे दक्षिण ३ मील, देवीके मंदिरके पास १ झील ३६२ फुट चौकोर व २५ फुट गहरी है। इसको सन् १६८० में दो जन सेठ शंकरसेठ और चन्द्रसेठने बनवाया था ।
(२२) वाधानगर-नि० बीजापुर-बीनापुरसे २० मील । प्राचीन जैन मन्दिर श्री पार्श्वनाथ कायोत्सर्गवर्ण हरा ॥ हाथ (दि. जैन डा० )
(२३) पनालाका किला-यहां अम्बाबाईका प्रसिद्ध मंदिर है । जिसके चारों ओर बहुतसे प्राचीन मंदिर हैं। एक दिगम्बर जैन मन्दिर है जिसमें अब विष्णुकी मूर्ति है । मंडपके गुम्बनके नीचे बहतमी कायोत्सर्ग नग्न जैन मूर्तियां हैं।
वंदेमातरम