Book Title: Meri Golwad Yatra
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Devchandji Pukhrajji Sanghvi

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ बढ़नेवाले प्रत्येक कर्म - कार्य में यह प्रभाव रहता ही है और इसीका नाम विकाश या उन्नति है । यवन - यौन- मुगल- शिल्प-कलायें पहिले की कलाओं से कई शताब्दियों पीछे की हैं, अतः ये कलायें जैन, बौद्ध, वैदिक शिल्पकलाओं से प्रभावान्वित होअधिक या कुछ अंशों में कोई विस्मय-पूर्ण नहीं । इतिहासकार यह भी मान चुके हैं कि बौद्धधर्म जैन एवं वैदिक धर्म के पश्चात् संभूत हुआ है । तब भला जैन एवं वैदिक शिल्प-कलाओं से पूर्व बौद्धशिल्पकला का अस्तित्व कैसे स्वीकार किया जा सकता है ?, अब रही जैन एवं वैदिक शिल्पकलायें, सो इनका भूत अनन्त है । कौन धर्म इन दोनों में से पूर्व का है अब तक निर्णय रूप से नहीं कहा गया । इसलिये हम भी यहाँ यह नहीं कह सकते कि इन दोनों में से कौनसी कला प्रथम दूसरी कला के अस्तित्व से प्रभावान्वित हुई । लेकिन इतना स्पष्ट है कि एक दूसरी को इन्होंने पर्याप्त अंशों में आदान-प्रदान किया है, या यों कह दिया जाय तो भी अत्युक्ति नहीं हो सकती कि कुछ अंशों को छोड़ कर जैन एवं सनातन वैदिक-कलायें एक ही हैं । भारतवर्ष में प्रत्येक शिल्पकला धर्मस्थानों में, स्मारकों में, स्तूपों में, गुफाओं में एवं शिलालेखों Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110