Book Title: Meri Golwad Yatra
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Devchandji Pukhrajji Sanghvi

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ ६३ जो पूर्वाभिमुख और भव्य शिखरवाला है । यह धरण - विहार के सामने एक फर्लांग के अन्तर पर एवं नकशीदार है । इसको धन्नाशाह के एक मित्रने बनवाया है । किसी किसी का यह भी मत है कि त्रैलोक्यदीपक मन्दिर में कामकरनेवाले किसी कारीगर ने इसको स्वयं बनवाया है । द्वितीय और तृतीय जिनालय में एक-एक भूमिगृह है - जिनमें खण्डित प्रतिमायें सुरक्षित हैं। तीसरे मन्दिर में मूलनायक की प्रतिमा श्यामवर्ण की २ फुट् ऊंची है और इसके मण्डप में ६ प्रतिमा सर्वाङ्ग सुन्दर विराजमान हैं । इस मन्दिर के विषय में ' मारवाड़राज्य का इतिहास ' में लिखा है कि राणकपुर के एक मन्दिरं में नंगी और अश्लील मूर्त्तियाँ खुदी हुई हैं, इससे यह कोकशास्त्र बन गया है । लोगों को इसका यथार्थ नाम नहीं मिला तो इसको पातरियों का मन्दिर कहने लगे । पृष्ठ २८७ । 19 हम इस पर विशेष तो क्या लिखें, परन्तु इससे यह प्रतीत होता है कि ' मारवाड़ - इतिहास ' के इतिहासकार को जैन - साहित्य का, विशेष कर जैनइतिहास का और जैन - शिल्पशास्त्र का ज्ञान प्राप्त Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110