Book Title: Meri Golwad Yatra
Author(s): Vidyavijay
Publisher: Devchandji Pukhrajji Sanghvi

View full book text
Previous | Next

Page 67
________________ मंडप युक्त त्रिमंजली चतुर्मुख त्रैलोक्यदीपक नामका मन्दिर बनवाया और उसकी ४ आचार्य, ९ उपाध्याय और ५०० मुनिपरिवार से तपागच्छीय श्रीसोमसुन्दरसूरिजीने सं० १४९६ में प्रतिष्ठाञ्जनशलाका की थी। इसमें लगे हुए शिला-लेख में गोहिलवंशीय ४० पेदियों के नाम हैं। इसके चतुर्दिक ८४ देवकुलिकायें बनी हुई हैं जो जुदे-जुदे समय में बनी हैं, और मन्दिर में भूमिगृह भी हैं। रंगमंडप में एक अधूरी नकशी का स्तम्भ है । कहा जाता है कि चितोड़ के राणाने इस स्तम्भ को बनवाना आरम्भ किया था, पर अधिक खर्च से घबरा कर उन्होंने अधूरा ही छोड़ दिया । जगद्गुरुश्रीविजयहीरसूरिजी महाराज के सदुपदेश से सं० १६४७ में इस मन्दिर का जीर्णोद्धार हुआ था।" राणकपुर इस समय लुप्त अवस्था में भले ही १ राणकपुरे राणकश्रीकुंभकर्णनिवेशिते नलिनीगुल्मविमानानुकारि--त्रिभुवनदीपकनामधारि--विश्वविश्वचेतश्चमत्कारकारिश्रीधरणाभिधव्यवहारिकारित चतुर्मुखविहारे स्वकरकमलदीक्षिताऽऽचार्यचतुष्टयी-परिवृत-तपागणाधिप-श्रीसोमसुन्दरसूरिपाणिप्र. तिष्ठित-श्रीयुगादिदेवप्रमुखानहतः, इति । विजयप्रशस्तिमहाकाव्यवृत्ति, द्वादशमः सर्गः । ९.१२ । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110