________________
३९
बनवाया हुआ भगवान् श्रीनेमिनाथ प्रभु का जिना - लय भी बड़ा मनोरम है । इसके दहिने तरफ सप्तखण्डा भूमिगृह है। कहा जाता है कि तपागच्छीय श्रीमानदेवसूरिजीने इसी भूमिगृह में विराजमान हो कर सप्रभावक 'लघुशान्तिस्तव' की रचना की थी जिसके पाठ करने और तन्मंत्रित जल - सिंचन से शाकम्भरी संघ में प्रचलित महामारी रोग मिट गया था । तीसरा श्रीऋषभदेव - प्रभु का शिखरबद्ध और चौथा श्रीपार्श्वनाथ- प्रभु का घर देरासर जिनमें तीन तीन प्रतिमायें प्रतिष्ठित हैं । यहाँ के पतित खण्डहरों तथा पतितावशिष्ट वापिकाओं से पता लगता है कि किसी समय यह समृद्ध नगर होगा ।
३ श्री नाडलाई - तीर्थ
द्वितीया को श्रीसंघ नाडलाई पहुंचा, और सस्वागत उसने नगर में प्रवेश किया । नाडलाई का शुद्ध एवं प्राचीन नाम नारदपुरी है, नाडलाई यह
१ एकत्र तत्र पृथिवीं प्रविलोक्य पृथ्वीं. सोऽवीवसन्नगरमृद्धिमयं स्वनाम्ना ।
भुव्यत्र नारदपुरीति पुरी गरीयः, श्रीस्तैलबिन्दुरिव पाथसि पप्रथे सा ॥ २६ ॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com