________________
धर्म-वीर सुदर्शन न्याय में अपने बिगाने का न होता भेद है, भेद होता है जहाँ, होता वहाँ ही खेद है;
सच्चे ईश्वर के अंश कहाना प्रभो ! राजपद की श्रेष्ठता, ले डूबते हैं जी-हुजूर, कान का कच्चा बना देते हैं माया के मजूर;
ऐसी बातों में हर्गिज न आना प्रभो ! दो घड़ी प्रभु-भक्ति भी करना कि झंझट त्यागना, 'कर सकूँ कर्तव्य पालन, हर सुबह यह माँगना;
सोते मानस को नित्य जगाना प्रभो !
मंत्र-मुग्ध सी विस्मित अति ही,
सभी हुई सुनकर वाणी । अन्तस्तल में धन्य-धन्य की,
उठी मधुर झंकृत वाणी ॥ पर, यह सत्यामृत राजा को,
पूर्ण हलाहल - रूप हुआ । समझा मुझे चिढ़ाता है,
इस कारण राक्षस-रूप हुआ ॥ द्वेष-भाव जब बढ़ जाता है,
तब विवेक कब रहता है ? शुद्ध हृदय से कहा हुआ भी,
वचन अग्नि सम दहता है। राजा जल्लादों से कहने,
लगा "इसे बस ले जाओ । जाहिल है, क्या माँगेगा,
झट शूली का पथ दिखलाओ ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org