Book Title: Dharmavir Sudarshan
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

Previous | Next

Page 174
________________ धर्म-वीर सुदर्शन वन्दनीय हैं पुरुषरत्न वे, करते हैं जो इन्द्रिय - जय । नष्ट समूल वासना-विष कर, पाते मुक्ति अमृत निर्भय ॥ अपनाया है । पूर्ण त्याग का मार्ग, सुदर्शन मुनि ने भी पाया है लोकोत्तम जिन-पद, सफल नृजन्म बनाया है ॥ लाया है। वेश्या को प्रतिबोध दान कर, वन में आसन आत्म-चिन्तना करते-करते, यह विचार मन आया है ॥ "अरे सुदर्शन ! अब भी तुझ में, बहुत बड़ी दुर्बलता है । जहाँ-कहीं भी तू जाता है, यह प्रपंच क्यों चलता है ? राग-द्वेष की निंद्य भावना, तुझे देख क्यों उठती हैं ? व्यर्थ विचारी महिलाएँ क्यों, काम - शल्य से कुढ़ती हैं ? बाहर जो होता है उसका, बीज हृदय में ही होता । प्रायः निज मन ही प्रतिबिम्बित, ___ औरों के मन में होता ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200