________________
Y= YOU अर्थात् फादर एण्ड मदर आई लव यू। जिस घर में माता-पिता से प्रेम और उनका सम्मान होता है,
उसी का नाम परिवार है। - कितना अच्छा हो कि हम दो भाइयों के बीच 1X1, 1+1,
1-1 करने की बजाय वैर-विरोध और स्वार्थ के सारे x + - हटा दें तो यही दो भाई 11 (ग्यारह) की ताकत नज़र
आने लग जाएँगे। जिस घर में भाई-भाई, सास-बहू, देवरानी-जेठानी के प्रति प्रेम और समरसता होती है वह घर मंदिर की तरह होता है, पर जहाँ भाई-भाई, पिता-पुत्र आपस में नहीं बोलते, वह घर कब्रिस्तान की तरह होता है। कब्रिस्तान की कब्रों में भी लोग तो रहते हैं, पर वे आपस में बोलते नहीं, अगर घर की भी यही हालत है तो कब्रों और कमरों
में फ़र्क ही कहाँ रह जाता है। - प्रेम ही परिवार की ताकत है, प्रेम ही समाज का धर्म है
और प्रेम ही राष्ट्रों को जोड़ने वाला सेतु है । प्रेम हमें
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org