________________
5. देर मत कीजिए, तत्काल काम में लग जाइए। 6. रोज़ कुछ-न-कुछ अवश्य कीजिए। याद रखिए : मैं केवल दरवाजा खोलता हूँ, कदम तो आपको ही बढ़ाना होगा। यदि आपको धन कमाना है तो यह मत सोचिए कि पैसों के बिना कैसे शुरू करूँ? बल्कि यह सोचिए कि यदि आप शुरू
ही नहीं करेंगे, तो पैसे कहाँ से आएँगे। - रास्ता मत देखिए, बस शुरू कीजिए। निकम्मे बैठे रहेंगे तो
दिमाग को भी जंग लग जाएगा। चलना शुरू कर देंगे तो दिमाग भी चलने लगेगा और इस तरह आप सफलता की
ओर बढ़ते जाएँगे। हालात बदलते वक़्त नहीं लगता। अनुकूल हालात हों तो ईश्वर के प्रति शुक्राना अदा कीजिए, पर प्रतिकूल हालात हों तो निराश मत होइए। फिर से नये बीज बोइए। विश्वास रखिए : हवाओं के साथ बादल ज़रूर आएँगे।
wamDOOT
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org