________________
• जब भी हँसें, दिल से हँसें। मन से हँसने वाले शरारती होते हैं और होंठो से हँसने वाले औपचारिक। हृदय से हँसने वाले आत्मा से हँस रहे होते हैं। - हँसमुख इंसान से मिलकर हर कोई प्रसन्न होता है।
कोई भी इंसान न तो मुरझाए हुए फूल पसंद करता है, न ही मुरझाए चेहरे। - फोटो की सुंदरता के लिए हर फोटोग्राफर का पहला
सुझाव होता है - स्माइल प्लीज़ । काश, इस सुझाव को हम चौबीसों घंटों के लिए अपना लें तो बिना ब्यूटी पार्लर के ही हम सुंदरता की ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। दिन में कम-से-कम तीन बार खुलकर हँसिए। दिन में दस बार उन्मुक्त हँसी हँसने वाले जिंदगी में कभी डिप्रेशन और हार्ट-अटैक के शिकार नहीं हो सकते।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org