________________ चार्ज कवें जिंटगी जीवन ईश्वर के घर से मिला हुआ वह दहेज है जिसे पाने के लिए हमें कुछ करना नहीं पड़ा, बल्कि उपहार की तरह हम यह ख़जाना अपने साथ लाए हैं / ईश्वर ने हमें यह जीवन इस आशा के साथ दिया है कि हम इसका अच्छे से अच्छा उपयोग करेंगे। जीवन के दिन बीत रहे हैं और यह दिन-ब-दिन डिस्चार्ज हो रहा है / हमें इसे चार्ज करना है - अच्छे लक्ष्य को लेकर, अच्छे रास्तों की ओर कदम बढ़ाकर / हमें अपना जीवन इस तरह जीना है कि हमारा हर दिन हमारे लिए हैप्पी बर्थडे बन जाए / महान जीवन-दृष्टा पूज्य श्री चन्द्रप्रभ के हर वचन हमारे जीवन की बैटरी को चार्ज करते हैं, एक नई दिशा, एक नया जोश भरते हैं। हमें अपना जीवन इस तरह जीना है कि गुरुदेव द्वारा दी गई इस पुस्तक का हर पन्ना हमारे जीवन में संस्कार और समृद्धि की एल.आई.सी. निर्धारित करता है। प्रस्तुत पुस्तक हमारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी के लिए सीढ़ी-दर-सीढ़ी की तरह है। जब भी आपको लगे कि आप नकारात्मक भावों से घिरे हैं, जिंदगी की थकावट से घिरे हैं, बस पुस्तक का कोई भी पाठ पढ़ डालिए। आपको लगेगा आपकी जिंदगी दुबारा चार्ज हो गई है। Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org Rs 25/