________________
- यह कितनी खूबसूरत बात है कि सुख में प्रभु हमारे साथ चलते हैं, पर दुःख आने पर वे हमें अपनी गोद में
उठा लेते हैं। * जीवन में किसी चमत्कार की उम्मीद तभी कीजिए जब
आप प्रभु से सच्चा प्रेम करते हैं। भूकम्प, ज्वालामुखी और सुनामी-लहरों का सामना करते हुए यह ख़याल आता है कि प्रभु! तुम्हारी सहायता के बिना हम कितने असहाय हैं। ॥ संकट की घड़ी आने पर भी धीरज रखना प्रभु पर दृढ़ आस्था __ रखने के समान है।
दिमाग़ में बार-बार उठने वाली चेतावनियों और अन्तरप्रेरणाओं पर गौर करें। क्योंकि मुमकिन है कि प्रभु हमारी अन्तरात्मा में प्रकट होकर हमें कुछ संकेत दे रहे हों। विश्वास रखिए, प्रभु जो करते हैं हमारे हित के लिए करते
190
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org