________________
- थोड़ा-सा इत्र भी वातावरण को तरोताज़ा कर देता है और हल्की-सी मुस्कान भी वातावरण की बोझिलता को दूर कर देती है। क्या आप अभी से मुस्कुराने का निर्णय लेंगे? मुस्कुराने से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है और मन की स्थिति सकारात्मक बनती है। क्रोध को जीवन से 'ऑल आउट' करना है, तो हर समय मुस्कुराने की आदत डालें। हम अपने स्वास्थ्य और मन की शांति के प्रति जागरूक रहेंगे।बेहतर स्वास्थ्य के लिए सात्विक और संयमित भोजन लेंगे, रात को समय पर सोएंगे और मन की शांति के लिए क्रोध, चिंता और अतिपरिश्रम से बचेंगे। यदि आप दया-दान में विश्वास रखते हैं तो एक दया और कीजिए कि इस वर्ष से अपने कर्मचारी को हर माह तनख्वाह
101
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org