________________
मालिक की ख़ुशहाली कर्मचारियों की अच्छी मेहनत पर टिकी है, तो कर्मचारियों की ख़ुशहाली मालिक के द्वारा दिए जाने वाले अच्छे मेहनताने पर टिकी है। आप अपने कर्मचारियों से महिने में 30 दिन काम करवाइए, पर 1 तारीख को सुबह की पारी शुरू करें उससे पहले उन्हें उनका वेतन दे दें।
• आप अपने कर्मचारी को वेतन चाहे जितना दें, लेकिन बतौर मानवीय सहयोग के रूप में उसे उसके घर में लगने वाला आटा और चिकित्सा - सेवा अपनी ओर से मुहैया करवाएँ, ताकि आपके कर्मचारी के साथ आपका दाता और दयालु का संबंध भी बन सके ।
୧୦୨ତ
71
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org