________________
■ अपने कर्मचारी के काम में कभी आप ख़ुद भी हाथ बँटाने
की आदत रखें ताकि उसके द्वारा होने वाला काम उसे हल्का न लगे, बल्कि आपको अपने साथ काम करते देखकर उसे भी काम करने की प्रेरणा और उत्साह मिल सके।
■ दस में से पाँच काम करके तो हर कोई नौकरी कर सकता है, पर पाँच की बजाय दस काम करके कोई भी व्यक्ति अपनी उन्नति का द्वार खोल सकता है ।
कर्मचारी से ग़लती होने पर डाँट तभी लगाइए जब उससे अच्छा काम होने पर आप उसे बोनस भी देते हों ।
यद्यपि कर्मचारी और मालिक का रिश्ता एक परिवार जैसा रिश्ता होता है । हम पिता बनकर उस पर गाली-गलौच तो कर बैठते हैं, पर क्या उसे एक पुत्र की तरह अपना प्यार भी देते हैं ? होली - दिवाली पर अपने कर्मचारियों को मिठाई का पैकेट देना न भूलें ।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
70
www.jainelibrary.org