________________
के लिए आप अपनी जितनी प्रतिशत ताक़त झोंकेंगे, आप उतने प्रतिशत सफल हो पाएँगे। 100 प्रतिशत सफलता के लिए 100 प्रतिशत ऊर्जा लगाइए। सफलता चाहिए तो पहले एकान्त में बैठकर लक्ष्योन्मुख योजना बनाइए और उस योजना की क्रियान्विति के लिए खुद को सख़्ती से अनुशासित कीजिए। बिना अनुशासन का व्यक्ति बोल तो खूब सकता है, पर सफलता के सपनों को
खोल नही सकता। - अगर आप ग़रीब हैं तो अमीर बनने की योजना बनाइए।
बीमार हैं तो आरोग्य की, अशिक्षित हैं तो शिक्षा की और बुजुर्ग हैं तो बुढ़ापे को सार्थक करने की तैयारी कीजिए। नेपोलियन से प्रेरणा लीजिए कि मनुष्य चाहे तो असंभव कुछ भी नहीं। पत्थर तबीयत से उछाला जाए तो आसमान में भी छेद हो सकता है।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org