________________
आपातकाल के लिए हर महिने अपनी कमाई का एक हिस्सा बैंक या बीमा कम्पनी में 'भविष्य निधि फंड' के रूप में जमा कराते रहिए।संकट की घड़ी में आप स्वयं को सुरक्षित पाएँगे । 9. सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त मिलने वाली पेंशन को बिना सोचे-समझे अपनी संतानों को मत दीजिए, नहीं तो आपकी 30 साल की बचत 3 महिने में ही हलाल हो जाएगी ।
10. ऐसी व्यवस्था अवश्य कीजिए कि आपके निधन के बाद आपकी विधवा पत्नी को हर महिने मासिक भत्ता मिलता रहे ताकि आपकी जीवनसंगिनी को बाद में सुख के लिए मोहताज़ न होना पड़े ।
11. अपने बच्चों को पैसे की इज्जत करना सिखाइए । उनका बैंक खाता खुलवाइए और उनमें बचत की आदत डालिए । अपनी बचत पूंजी को देखकर वे स्वयं को सुरक्षित और आनंदित महसूस करेंगे और इस तरह वे फ़िज़ूलखर्ची की बुरी लत से बच सकेंगे।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
58
www.jainelibrary.org