________________
कहीं आप
असफल तो नहीं हुए!
-
-
-
- -
- जो परीक्षाओं में सफल हुए, उन्हें बधाई है। जो
असफल हुए उन्हें हताश होने की बजाय उस सूर्य से प्रेरणा लेनी चाहिए जो कल अस्त होने के बावजूद आज फिर से उदित हुआ है। मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। मन के टूटते ही जिंदगी टूट जाती है। आप अपने दिल की ज़मीं पर फिर से उत्साह और उमंग के बीज बोएँ, आपकी कड़ी मेहनत आपके जीवन को फिर से चमन कर देगी।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org