________________
फल वही मिले हैं जैसे आपने बीज बोए थे। अच्छे परिणामों के लिए हमें महान् लक्ष्य और महान् पुरुषार्थ के बीज बोने होंगे। आपके मामा यदि सी.ए. हैं तो तलाश कीजिए कि उनकी इस सफलता का राज़ क्या है? आप भी उन मापदंडों को अपनाएँ और हर रोज़ दस घंटे कड़ी मेहनत करते हुए कामयाबी की नई इबारत लिखें। ग़लत साथियों की सोहबत छोड़िए और अपने समय की क़ीमत समझिए। आप आज जैसी नींव बनाएँगे, आपके आने वाले 50 वर्षों की सफलता का महल उस पर वैसा ही टिक पाएगा। * बिना पढ़े-लिखे आप एक मज़दूर या मिस्त्री बन सकते हैं, पर इससे अधिक कुछ बनने के लिए शिक्षा के प्रति आपको उतना ही गंभीर होना होगा। याददाश्त के लिए थ्री आर का फार्मूला अपनाइए - 1. रिमेम्बरिंग, 2. रिवाइजिंग, 3. राइटिंग। यानी याद
4
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org