________________
बात बात में बोष
कमला--महामुने ! यह भी बताने की कृपा करें कि इस जप का आरम्भ तपन
- को कब और किस रूप में करना चाहिए। मुनि मतिधर-अक्षय तृतीया का शुभ दिन सामने है। रात को सोने से पहले
पूर्वाभिमुख होकर इस महामन्त्र का जप प्रारम्भ कर देना चाहिए, साथ ही आनन्द केन्द्र (सीने के मध्य जो गड्ढा है) पर अभय भावना
की अनुप्रेक्षा भी जोड़ देनी चाहिए। कमला-(पुत्र से) बेटे ! हाथ जोड़कर मुनिवर से संकल्प करो कि मैं प्रतिदिन
महामन्त्र का स्मरण करूंगा। तपन-मुनिवर ! मैं आपकी साक्षी से संकल्प करता हूं कि प्रतिदिन नमस्कार
महामन्त्र का जाप करूंगा। कमला-अपना अमूल्य समय और मार्गदर्शन देकर आपने महती कृपा की मुनिराज !
(दोनों वन्दन कर लौट जाते है।)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org