________________
mer-1-..
.
.
.
.
८ बालबोध जैन-धर्म ।
मैनी जीव-उन्हें कहते है, जिनके मन हो अर्थात जो शिक्षा और उपदेश ग्रहण का मकें । जैसे ऊंट, हाथी, बकरी, मोर, बन्दर इत्यादि पंचेन्द्रिय निर्यच, मनुष्य, देव, ना की। ___ असैनी जीव-उन्हें कहते है, जिनके मन नहीं हो अर्थात जो शिक्षा और उपदेश ग्रहण न कर नक। ऐसे जीव प्रायः माता पिताके ग्ज और बीयके गयोगसे पैदा नहीं होते किन्तु आपसमें एक दूसरेके सयोगसे पैदा होजाते हैं । जल में रहनेवाले सर्प प्रायः अमनी होते है, कोई कोई तोता भी अपनी होता है।
प्रश्नावली । ११) नीचे लिखे जीवोंमेसे कौन कौन विकल्चय हैं ?
हाथी, घोहा, मकोडा. मक्खी, भौरा । १२) सैनी असैनीमे क्या भेद है, और इनमें से तुम कौन हो ? १३) क्या सब पंचेन्द्रिय जीव सैनी होते हैं ? __ और क्या सब सैनी पंचेन्द्रिय होने हैं ? (४) सैनी जीवके अधिकसे अधिक कितनी इन्द्रियां होती हैं,
और कमसेकम कितनी ? जिस जीवके आख नही होती, उसमें और सैनी जीवमें क्या मेद है ?
१-एकेन्द्रिय, दोहन्द्रिय, तेइन्द्रिय और चतुरिन्द्रिय जीव तो नियमसे अनी ही होते है।