________________
( २१ ) ४ सहावीरस्वामी जब पैदा हुए थे, तब उनमें अन्य मनुष्योंसे कौन कौन असाधारण बातें थीं?
५ अतिशय, प्रातिहार्य, आचार्य, गुप्ति, ऊनोदर, आकिंचन्य, प्रतिक्रमण, वज्रवृषभनाराच सहनन, समचतुरस्त्रसस्थान, व्युत्सर्ग, एषणासमिति, स्वाध्याय इससे क्या समझते हो?
६ समिति, महाव्रत, अङ्ग, आवश्यक, और अनन्तचतुष्टयके कुछ भेद बताओ?
७ शयन, खान, पान, सोने, खाने, पीने, नहाने, धोने और पहनने आदि नियमोंमे हममें और साधुओमें क्या भेद है ?
८ आवश्यक, पचाचार, महाव्रत, समिति, प्रातिहार्य किनके होते हैं ? ९ पाठमें आए हुए १८ दोष किसमें नहीं होते ?
१० अरहतके देवकृत अतिशयोके नाम बतलाओ १ ये अतिशय कब प्रकट होते हैं ? केवलज्ञानके पहले या पीछे ?
११ एक लेख लिखो जिसमे यह दिखलाओ कि अरहत भगवानमें और साधारण मनुष्योंमें बाहरी बातोंमें क्या अन्तर है ?
१२ अरहत मुनि हैं या नहीं ? क्या तमाम मुनियों में केवलज्ञानके होनेपर केवलज्ञानके अतिशय प्रकट हो जाते हैं या केवल अरहंतोंके ?
१३ यदि किसी मुनिसे कोई अपराध हो जाता है, तो वे क्या करते हैं ? १४ उपाध्याय किनको पढ़ाते हैं और क्या पढाते हैं ?
१५ भगवानकी जो वाणी खिरती है, वह किस भाषामें होती है ? उसको सब कोई समझ सकते हैं या नहीं ?
१६ पचपरमेष्ठीमें सबसे बड़ा पद किसका है और सबसे छोटा किसका ?' १७ आचार्य और साधु इनमें पहले कौनसे पदकी प्राति होती है !
१८ सिद्ध और अरहतमें क्या भेद है, और किसको पहले नमस्कार करना चाहिए?
१९ एक परमेष्ठीके गुण दूसरे परमेष्ठीमें हो सकते है या नहीं और मोक्षमें रहनेवाले जीवोंको पचपरमेष्ठी कह सकते हैं या नहीं ?