________________
( २८ )
प्रश्नावली ।
१ मूलगुण किसे कहते हैं ओर ये गुण किसके होते हैं ? २ मूलगुण कितने होते हैं ? नाम सहित बताओ । ३ एक जैनीने सर्वथा जीवहिंसाका त्याग कर अष्टमूलगुणों का धारी है या नहीं ?
४ मद्यसेवन करने से क्या क्या हानियाँ होती है? सामका लागी मयसेवन करेगा या नहीं ?
५ क्या सब ही फल के नाम दोष है या वह पीवर नगे फलोंम ही ? ओर क्यों ?
या तो बताओ कह उन
छट्टा भाग । अभक्ष्य ।
जिन पदार्थों के खानेसे सजीवांका बात होता हो, अथवा बहुत स्थावर जीवोका घात होता हो, जो प्रमाद बढ़ानेवाले हो, और जो शरीरको अनिष्ट करनेवाला हो तथा जो भले पुरुषोके सेवन करने योग्य नही हो वे सब अभक्ष्य हैं अर्थात् भक्षण करने योग्य नहीं हैं ।
कमलकी डंडीके समान भीतरसे पोले पदार्थ जिनमे बहुतसे सूक्ष्म जीव रह सकते हैं तथा हरी मुलेठी, बेर, द्रोणपुष्प ( एक प्रकार के पेड़का फूल ), ऊमर, द्विदल आदिके खाने मे मूली, गाजर, लहसुन, अदरक, शकरकंदी, आलू, अरवी
१ कच्चे दूधमें, कच्चे दहीमें, और कच्चे दूधके जमे हुए दहीकी छाछ में उड़द, मूंग, चना आदि द्विदल ( दो दाल वाले ) अन्नके मिलानेसे द्विदल बनता है ।
T