________________
( ३० )
४ इनमें कौन कौन अभध्य है: बैंगन, टहीतदा, पेट्रा, गोभी का फूल, आम, मक्खन, खीरा, कमलगट्टा, आल, कचाल, सोया, पालक, नी, गाजर, नींबूका आचार, बादाम, चिरोंजीका रायता ।
५ कुछ ऐसे अभक्ष्य पदार्थोंके नाम बताओ जिनमें त्रम जीवोंकी हिंसा होती हो ।
६ अभध्य कितने हैं ९ लोकमें जो बाईस अभव्य प्रसिद्ध है, उनके विषय में तुम क्या जानते हो !
७ अभयका त्यागी मूलगुणधारी है या नहीं ?
---
सातवाँ पाठ |
व्रत ।
अच्छे कामों के करनेका नियम करना अथवा बुरे कामोका छोड़ना यह व्रत कहलाता है ।
ये व्रत १२ होते हैं: - अणुव्रत ५, गुणवत ३, शिक्षात्रत ४, इनको श्रावकके उत्तरगुण भी कहते है । इनका पालनेवाला श्रावक ( व्रती ) कहलाता है ।
अणुव्रत ।
हिंसा झूठ चोरी वगैरह पॉच पापोका स्थूल रीतिसे एकदेश त्याग करना अणुव्रत कहलाता है ।
१ श्रावक स्थूल रीतीसे पापका त्याग करते हैं, इस कारण उनके व्रत अणुव्रत कहलाते हैं, मुनि पूर्ण रीतिसे त्याग करते हैं, इसलिए उनके मत महावत कहलाते हैं ।
f