________________
(४८)
परीपह २२ हैं--क्षुधा, तृषा, शीत, उष्ण, दंश-मसक, नग्न, अरति, स्त्री, चर्या, आसन, शय्या, आक्रोश, वध, याचना, अलाभ, रोग, तुणस्पर्श, मल, सत्कार-पुरस्कार, प्रज्ञा, अज्ञान और अदर्शन ।।
१ भूखके सहन करनेको क्षुधापरीषह कहते हैं । २ प्यासके सहन करनेको तृषापरीपह कहते हैं । ३ सर्दीका दुःख सहन करनेको शीतपरीपह कहते हैं। ४ गर्मीके दुःख सहन करनेको उप्णपरीपह कहते हैं ।
५ डॉस, मच्छर, बिच्छू वगैरह जीवोके काटनेके दुःख सहन करनेको दंश-मसकपरीषह कहते हैं।
६ नंग रहकर भी लज्जा, ग्लानि और विकार नहीं करनेको नग्नपरीषह कहते हैं।
७ अनिष्ट वस्तु पर भी द्वेष नहीं करनेको अरतिपरीषह कहते हैं।
८ ब्रह्मचर्यव्रत भंग करनेके लिये स्त्रियों के द्वारा अनेक उपद्रव होनेपर भी विकार नहीं करना स्त्रीपरीषह है ।
९ चलते समय पैरमे कटीली घास कंकर चुभ जानेका दुःख सहन करना चर्यापरीषह है ।
१० देर तक एक ही आसनसे बैठे रहनेका दुःख सहन करना, आसनपरीषह है।
११ कंकरीली जमीन अथवा पत्थरपर एक ही करवटसे . सोनेका दुःख सहन करना, शय्यापरीषह है।