Book Title: Balbodh Jain Dharm Part 01
Author(s): Dayachand Goyaliya
Publisher: Daya Sudhakar Karyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 114
________________ (४०) बुलावे उसके यहाँ भोजन कर आता है। किन्तु अपने मुंहसे यह नहीं कहता कि मेरे वास्ते वह चीज बनाओ। ११ उद्दिष्टत्यागप्रतिमा-घर छोड़कर वनमे या मठ वगैरहमें तपश्चरण करते हुए रहना, खण्डवस्त्र धारण करना, विना याचना किये भिक्षावृत्तिसे योग्य उचित आहार लेना उद्दिष्टत्यागप्रतिमा है । इस प्रतिमाधारीके दो भेद हैं:-१ क्षुल्लक २ ऐलक । क्षुल्लक अपने शरीरपर छोटी चादर रखते हैं पर ऐलक लंगोटी मात्र रखते हैं। प्रश्नावली। १ प्रतिमा किसे कहते हैं ? और इसके कितने भेद हैं १ नाम सहित बताओ। भगवानकी मूर्तिको भी प्रतिमा कहते हैं, बतलाओ उक्त प्रतिमा अब्दका इससे कुछ सम्बन्ध है या नहीं ? २ प्रतिमाओंका पालन कौन करता है ? किसी प्रतिमाके पालन करनेके लिए उससे पहलेकी प्रतिमाओंका पालन करना जरूरी है या नहीं ? ३ एक आदमी अभी तक किसी भी प्रतिमाका पालन नहीं करता था परन्तु अब उसने पहली प्रतिमा धारण कर ली, तो बताओ उसने पहलेसे क्या उन्नति कर ली ? ___ ४ निम्न लिखित कौन प्रतिमाओंके धारी है ? ब्रह्मचारी, पर्वोके दिन प्रोषधोपवास करनेवाला, घरका कोई भी काम न करके तमाम दिन धर्मध्यान करनेवाला, स्त्री मात्रका त्याग करनेवाला, एक लगोटीके सिवाय और किसी तरहका परिग्रह न रखनेवाला । ___५ ये ऊँचीसे ऊँची कौनसी प्रतिमाओंका पालन कर सकते हैं-गृहस्थ, । स्त्री, पुरुष, पशु, पक्षी। ६ कोट बूट पतलन पहिनते हुए, सौदागिरी करते हुए, रेलमें सफर करते : हुए, लदनमें रहते हुए, लड़ाईके मैदानमें लड़ते हुए, वकालात, अध्यापकी, • वैद्यक, ज्योतिषी, सम्पादकी करते हुए, राज्य और न्याय करते हुए, कौनसी । प्रतिमाका पालन हो सकता है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145