________________
बालबोध जैन धम।
प्रश्नावली । १-एक देवके पास एक गाम और एक स्त्री है, एक शाम्पमें जीवहिमाका उपदेश है और उसमे एक स्थानपर एक बातको अच्छा कहा है और दूसरे स्थानपर उसी शतको बुग कहा है । एक गुरुके पास मवारी के लिये घोडा है और वह जहा जाता हे लोगोंसे पर पुजवाता है, और मेंट लेका भोजन करता है। बताओ ये तीनों मञ्च देव, गाक, गुरु हैं या नहीं ? यदि नहीं तो क्यों ?
२-संच देवके लिये किन किन बातोंकी जरूरत है,? जिम देवमें सत्रह दोष तो हैं नहीं, परन्तु एक दोष है, तो बताओ यह सच्चा है या नहीं?
मर्वज्ञ किसे कहते हैं ? सर्वजका कटा हुआ शास्त्र ही क्यों सञ्चा शाल है ? यह पुस्तक शास्त्र है या नहीं।
३-बीतरागी और हितोपदेशीमे क्या भेद है ? वीतरागी हितोपदेशी कैसे हो सकता है ।
४-सच्चे गुरुका म्वरूप कहो । पाठशालाओमे नीति, शास्त्र, गणित, व्याकरण गहानवाले अध्यापक सच्चे गुरु है या नहीं ?
आठवाँ पाठ। सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान, सम्यकचारित्र ।
सम्यग्दर्शन । सच्चे देव, सच्चे गुरु, सच्चे शास्त्र तथा दयामयी धर्मका सच्चे दिलसे श्रद्धान ( यकीन ) करना, इसका नाम सम्यग्दर्शन है।