Book Title: Agam 01 Ang 01 Aacharang Sutra Part 02 Sthanakvasi
Author(s): Ghasilal Maharaj
Publisher: A B Shwetambar Sthanakwasi Jain Shastroddhar Samiti
View full book text
________________
॥ अथ तृतीयाध्ययनम् ॥
॥ अथ प्रथमोद्देशः॥ विषय
पृष्ठाङ्क १ द्वितीयाध्ययन के साथ तृतीय अध्ययनका सम्बन्धप्रतिपादन, चारों उद्देशों के विषयों का संक्षिप्त वर्णन ।
३६९-३७० २ प्रथम मूत्रका अवतरण और प्रथम सूत्र ।
३७१ ३ अमुनि सर्वदा सोते रहते हैं, और मुनि सर्वदा जागते रहते हैं। ३७१-३८० ४ द्वितीय मूत्रका अवतरण और द्वितीय मूत्र ।
३८० ५ दुःखजनक प्राणातिपातादि कर्म अहितके लिये होते हैं। इसलिये
प्राणातिपातादि कर्मों से विरत रहना चाहिये । ३८०-३८४ ६ तृतीय सूत्रका अवतरण और तृतीय सूत्र ।
३८४ ७ जो शब्दादि विषयों में रागद्वेषरहित है-ऐसा ही प्राणी आत्मवान् , ज्ञानवान् , व्रतवान , धर्मवान् और ब्रह्मवान् होता है। ऐसा ही प्राणी पइजीवनिकायस्वरूप लोकके परिज्ञानसे युक्त होता है । वही मुनि कहलाता है । वही धर्मवित् और ऋजु है,
एवं वही आवर्त और स्रोतके संबन्धको जानता है। ३८५-३८८ ८ चतुर्थ सूत्रका अवतरण और चतुर्थ सूत्र ।।
३८९ ९ आवर्त और स्रोतके सम्बन्धके जाननेवाला मुनि बाह्य और
आभ्यन्तर ग्रन्थिसे रहित, अनुकूल और प्रतिकूल परीपहों को सहन करनेवाले, संयम विषयक अरति और शब्दादि विषयक रति की उपेक्षा करनेवाले होते हैं, और वे परिषहों की परुषता को पीडाकारक नहीं समझते हैं। वे सर्वदा श्रुतचारित्ररूप धर्म में जागरूक रहते हैं, दूसरों का अपकार नहीं करना चाहते हैं । वे वीर अर्थात् कर्मविदारण करने में समर्थ होते हैं।
इस प्रकारके मुनि दुःख के कारणभूत कर्मों से मुक्त हो जाते हैं।३८९-३९१ १० पाँचवें सूत्रका अवतरण और पाचवा सूत्र।
३९२ ११ जरा और मृत्युके वशमें पड़ा हुआ मनुष्य सर्वदा मूढ बना
रहता है, इसलिये वह श्रुतचारित्र धर्म को नहीं जानता है ।
શ્રી આચારાંગ સૂત્ર : ૨