________________
प्रकार युद्धों से छुटकारा नहीं होता । यदि केनरे जरमनी को हरा दिया तो उससे भी भयङ्कर हिटलर उत्पन्न होजाता है। युद्ध से शत्रु नष्ट हो सकते हैं परन्तु शत्रुता नष्ट नहीं होती' । ___ कुछ लोगों का खयाल है कि ऐटोमिक बम्बों तथा हैडरोजन बम्बों के भय से शान्ति को स्थापना हो सकती है। एक हैडरोजन बम्ब पर $ 2000000000२ अर्थात (821/= 7/9/6= Rs. 100/3) लगभग १० अरब रुपया खर्च होता है और फिर भी रूस के प्रसिद्ध विचारक C. Tolstoy के शब्दों में "आग से आग को नहीं बुझाया जा सकता"। प्रो० Albert-Einstein भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं "हिंसा को हिंसा से नहीं मिटाया जा सकता"५ । अमेरिका के वैज्ञानिक Dr. James R.
Arnold के कथनानुसार- 'जो भयानक हथियारों से दसरों को मिटाना चाहते हैं, वे अपनी कब्र अपने हाथों से खोद रहे हैं ।
विश्व के सर्वमान्य राजनीतिज्ञ भारत के प्रधानमन्त्री पं० नेहरु के शब्दों में इस समय सारा संसार बड़ी विषम परिस्थिति से गुज़र रहा है और इस से बचाव का केवल एकमात्र उपाय अहिंसा है"।
“We defeated Kaisar and got Hitler. Following the, defeat of Hitler we may get a worse Hitler . No REAL PEACE unless we destroy the soil & seeds out of which Kaisar and Hitler grow"
-Empire by Lovis Fischer. p. 11. ? Dr. James R Arnold: Indian Review, (1950) p. 793. ३ Indian Trade Bulletin Govt. of India (15-8-50) p. 75 ४ War and Peace by C. Tolstoy. * Einstein's Massage to the World Pacifiste Meeting. a Those who are willing to use weapons for the killing,
must be prepared in return to accept suicide in the bargain"
- Indian Review (1950) P. 783. u The world is passing through a very critical phase,
The great powers are poised against one another, armed with the most derstructive weapons of all ages'. AHINSA ALONE can solve the problems. - Hindustan Times, New Delhi (April 20, 1954.) P.7.
१८ ]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com