Book Title: Sagar ke Moti
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

Previous | Next

Page 24
________________ मखं आलोचक एक वार लार्ड नार्थस नाटक देख रहे थे। उनके पास ही एक मूर्ख आलोचक भी बैठा था, जो बहुत उतावला और वाचाल प्रकृति का धनी था। ___ उसने लार्ड से सामने की ओर संकेत करते हुए कहा'देखिए, वह सामने वाली औरत कितनी भद्दी है ?" उत्तर मिला-"हाँ, वह मेरी स्त्री है।" उस मूर्ख ने कुछ लज्जित होकर अपनी भैप मिटाते हुए फिर कहा-"वह नहीं साहब, उसकी बगल वाली !” लार्ड ने गंभीर भाव से कहा- “अच्छा वह, वह तो मेरी ‘बहिन है ।" ___ व्यर्थ ही इधर - उधर के लोगों पर नुक्ताचीनी करने वाले अविवेकी वाचाल व्यक्ति समय पर इतने लज्जित होते हैं, कि कुछ पूछो नहीं । अतः मनुष्य को तौलकर बोलना चाहिए। SENS मूर्ख आलोचक : Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96