________________
मैं ही मेरा ईश्वर मेरा ईश्वर मेरे अन्दर, मैं ही अपना ईश्वर हूँ। कर्ता, धर्ता, हर्ता - अपने, जग का मैं लीलाधर हूँ॥ शुद्ध, बुद्ध, निष्काम, निरंजन, कालातीत सनातन हूँ। एकरूप हूँ सदा - सर्वदा, ना नूतन, न पुरातन हूँ।
पुरुषार्थ
जीवन - नौका का नाविक है, एक मात्र पुरुषार्थ महान् । सुख - दुःख की उत्ताल तरंगें। कर न सकें उसको हैरान ।
मैं ही मेरा ईश्वर ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org