Book Title: Sagar ke Moti Author(s): Amarmuni Publisher: VeerayatanPage 80
________________ अन्तर की आँखें बाहर की आँखों का क्या, आँखें अन्तर की खोलो । हर प्राणी में छुपा महेश्वर, कर दर्शन निर्मल हो लो। कटुता का व्यवहार किसी से, कभी भूलकर मत करना । मन, वाणी, कर्मों में प्रतिपल, बहे प्रेम का मधु झरना ॥ नव चेतना घिसी - पिटी बातों में उलझे, रहने वालो, क्या पाओगे ? नई रोशनी देख न पाएतो तुम जग से मिट जाओगे ॥ नयी चेतन, नयी स्कूर्ति से, नये कर्म का पथ अपनाओ । मरने पर क्या जीते-जी ही, स्वर्ग धरा पर ला दिखलाओ । अन्तर् की आँखें : Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96