Book Title: Sagar ke Moti Author(s): Amarmuni Publisher: VeerayatanPage 62
________________ चीनी डाक्टर चीन में एक विदेशी यात्री ने एक घर पर बहुत से दीपक जलते देखे । उसे कौतुहल हुआ कि विना किसी वार - त्यौहार के इसी एक घर पर इतने दीपक क्यों जल रहे हैं ? उसने किसी से पूछा- "इस घर पर इतने दीपक क्यों जल जवाब मिला--"यह यहाँ के मशहूर डाक्टर का घर है।" फिर पूछा-"क्या यहाँ सव डॉक्टरों के घर पर इसी तरह दीपक जलते रहते हैं ?” ____ "नहीं जी, और डाक्टरों के घर इतने दीपक नहीं मिलेंगे। यहाँ का यह रिवाज है कि जिस डाक्टर के हाथ के नीचे रोगी मरता है, उसके घर की छत पर तीन दिन तक उस रोगी के नाम का दिया जलता है । यहाँ के सब से बड़े और प्रसिद्ध डाक्टर होने की वजह से दूर - दूर से इसके यहाँ बेशुमार रोगी आते हैं और स्वभावतः इसके यहाँ मरने वालों की तादाद भी उतनी अधिक रहती है । इसीलिए इन डाक्टर साहब की छत हमेशा दीपकों से जगमगाती रहती है।" - यात्री ने पूछा,--"इतने आदमी इनके हाथ से मरते हैं, यह प्रत्यक्ष देखते हुए भी लोगों की श्रद्धा इन पर से हटती नहीं है ?" जवाब मिला, “यही तो तमाशा है भाई, लोग देख कर भी नहीं देखते। लोग सोचते हैं कि महीने में हजारों आते हैं और चीनी डाक्टर : Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96