Book Title: Sagar ke Moti
Author(s): Amarmuni
Publisher: Veerayatan

Previous | Next

Page 44
________________ औरंगजेब की हृदय - हीनता मुगल सम्राट औरंगजेब बड़ा ही कट्टरपंथी मुसलमान था। इस्लाम - धर्म में गाना - बजाना मना है, अतः जब वह बादशाह बना, तो उसने एक शाही फरमान निकाल कर गाना - बजाना बिल्कुल बन्द कर दिया। गवैये भूखों मरने लगे। उन्होंने एक सभा में विचार - विमर्श किया और उसके निर्णय के अनुसार एक दिन जनाजा उठाये हुए रोते - पीटते बादशाह के महल के नीचे से निकले । बादशाह ने झरोखे में से झाँक कर देखा, और पूछा---"क्यों क्या बात है ? रोते क्यों हो? यह कौन मर गया है ?" गायकों ने कहा- “हुजूर ! गान - विद्या मर गई, उसे दफनाने जा रहे हैं।" हृदय - हीन औरंगजेब ने कहा- 'बहुत अच्छा हुआ। जरा गहरा गढ़ा खोद कर दफन करना, ताकि फिर कभी निकल कर बाहर न आ सके।' MES औरंगजेब की हृदय - हीनता । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96