________________
मारवाड़ का इतिहास
इस काम में राज्य के क़रीब ३५ लाख रुपये खर्च हुए थे । महाराजा सुमेरसिंहजी के समय मारवाड़ के अस्पतालों में भी बहुत कुछ सुधार हुआ और उन पर लगने वाला खर्च बढ़ कर सवा लाख रुपया सालाना तक पहुँच गया। नगर में एक कॉलेज के सिवा अन्य स्कूलों की संख्या बढ़ कर ६६ से ७२ हो गई' और राज्य के विद्याविभाग का सालाना खर्च ९, ११, ८८१ रुपयों के क़रीब पहुँच गया । आपही के समय ' सुमेर-कैमल-कोर ' की स्थापना की गई थी । इसप्रकार आप के राज्य समय मारवाड़ देश उन्नति के पथ पर कई क़दम और भी आगे बढ़ गया ।
१. इनमें १ हाइस्कूल, १ संस्कृत स्कूल, १ बिज़नेस क्लास, १ गर्ल्स स्कूल, ३ ऐंग्लो वर्नाक्यूलर मिडल स्कूल, और १ वर्नाक्यूलर मिडल स्कूल के सिवा अन्य 'लोअर प्राइमरी ' 'प्राइमरी' और 'अपर प्राइमरी स्कूल
थे 1
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
५३२
www.umaragyanbhandar.com