________________
विभिन्न युद्धों में लड़कर मारे गए कुछ वीरों के नाम
सोजन के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम:
कानसिंह-चांपावत ( गिरधरदासोत ), चतुर्भुज-चांपावत ( हरिदासोत ), विजा - राठोड़, किशनसिंह - सोहड़ ( बाघोत ), दला- सींधल, शम्भुपुरीसंन्यासी ।
पून्दलोता के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम:
सोनग-चांपावत ( विट्ठलदासोत ) ।
डीगराणा ( मेड़ता ) के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ योद्धाओं के नाम:
अजबसिंह-चांपावत ( विट्ठलदासोत ), ( महेशदासोत ), गोपीनाथ - मेड़तिया, अर्जुन -मेड़तिया ! गोपीनाथोत ), आसकरण - चारण ।
सबलसिंह - चांपावत, हरिसिंह -चांपावत सादूल - मेड़तिया, कुशलसिंह मेड़तिया, घासीराम राठोड़, अनोपसिंह राठोड़,
( ख्यातों में इस युद्ध में २ जैतावतों, ४ मेड़तियों, ४ जोधों, १ भाटी, ३ सेवड़ पुरोहितों, ३ बारठों और १०० अन्य पुरुषों का मारा जाना लिखा है । )
-
वि० सं० १७४१ ( ई० स० १६८४ ) के सोजत के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम:
सांवतसिंह-चांपावत ( जोगीदासोत ), अनोपसिंह- सोनगरा ( जैतसिंहोत ), रामा-भाटी (मुकनसिंहोत ) ।
-
वि० सं० १७४४ ( ई० स० १६८७ ) के मांडल के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम:
दुर्जनसाल-हाडा ।
मुहम्मदअली के साथ के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नाम:पृथ्वीसिंह - चाँदावत ( कोसाना ), जैतसिंह - चाँदावत ( डोहा ), मोहकमसिंह - मेड़तिया, हरिरूप-मेड़तिया ।
६६६
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
धनराज - राठोड ( कीरतसिंहोत ), बिहारीदास - ऊदावत ( मोहनदासोत ),
www.umaragyanbhandar.com