________________
मारवाड़ का इतिहास
जोधपुर के युद्ध में मारे गए कुछ वीरों के नामः--
रामसिंह-भाटी। वि० सं० १७३७ (ई० स० १६८०) के खेतासर के युद्ध में मारे गए महाराजा अजितसिंहजी के कुछ योद्धाओं के नामः
साहबखाँ-चांपावत ( मथुरादासोत ), खंगार-बाला (द्वारकादासोत ), गोयंददास
धवेचा ( वीरमोत ), भावसिंह-धवेचा ( पिरथीराजोत ), मनोहरदाप.
राठोड़ ( गोयंददासोत ), अखैराज-राठोड़ ( लाड़खाँनोत ) । देसूरी के पास के युद्ध में मारे गए महाराजा अजितसिंहजी के कुछ वीरों के नामः
सूरजमल-ऊदावत ( भींवोत ), इन्द्रमाण-जोधा ( मुकुन्ददासोत ), श्यामसिंह.
जोधा ( माधोदासोत ), रूपसिंह-राठोड़ ( अजबसिंहोत ), कानसिंह
कुंपावत ( विट्ठलदासोत )। वि० सं० १७३८ ( ई० स० १६८१ ) के महेवा ( मल्लानी ) के युद्ध में मारे गए महाराजा के कुछ वीरों के नामः
अचलदास-जोधा ( जसकरणोत ), श्यामसिंह-भाटी, हरिदास-जैतमालोत
(लूणोत ), भोजराज राठोड़, नारायणदास-पुरोहित, रुघनाथ-पुरोहित । जोधपुर के आक्रमण में मारे गए महाराजा के कुछ योद्धाओं के नामःलालसिंह-कुंपावत ( रणछोड़दासोत ), खेतसी राठोड, श्यामसिंह-राठोड़
( बिहारीदासोत ), राजसिंह-राठोड़ ( सबलसिंहोत ), मुकन्ददास-धांधल ( सुन्दरदासोत ), आसा-भाटी (प्रयागदासोत ), किशनसिंह-भाटी ( महेशदासोत ), उदैभांण-भाटी ( रामचदोत ), सुन्दरदास-खीची ( रूपसिंहोत ), फतैसिंह-झाला ( भावसिंहोत ), अखा-जोशी (पुष्करणा ), धना-जोशी (पुष्करणा ), भोजराज-भण्डारी ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com