________________
मारवाड-राज्य के कुछ मुख्य मुख्य महकमों का हाल
लॉ रिपोर्ट ई० स० १९२६ से मारवाड़-लॉ रिपोर्ट्स का प्रकाशन प्रारम्भ किया गया था। यह पहले सालाना निकलती थी । परन्तु ई० स० १९३७ से यह मासिक निकाली जाने लगी और इसके प्रकाशन का अधिकार यहां के एक गैर-सरकारी व्यक्ति को देदिया गया ।
जागीर की अदालतें
हाल ही में दरबार ने ठिकानों के जुडीशल इरिहतयारों के लिये ठाकुर की योग्यता और योग्य कर्मचारी रखने की ठिकाने की हैसियत की पाबन्दी लगादी है और वर्तमान में जिन ३६ ठिकानों के इख़्तियार मंजूर किए गए हैं, उनके लिये बने कानून में भी उचित संशोधन करने की आज्ञा दी है ।
अब से ठिकानों की अदालतों की अपीलें चीफ़ कोर्ट के बजाय डिस्ट्रिक्ट और सैशन कोर्टों में पेश हुआ करेंगी ।
शिक्षा-विभाग ( Education Department )
वि० सं० १९८० (ई० स० १९२३ ) में राजकीय काउंसिल ने प्राथमिक शिक्षा ( Primary education ) की वृद्धि का प्रस्ताव अङ्गीकार कर उसकी तरफ़ और भी अधिक ध्यान देना शुरू किया ।
वि० सं० १९८२ ( ई० स० १९२५ ) में 'मारवाड़-मिडल-स्कूल-परीक्षा" कायम की गई, और वि० सं० १९९२ ( ई० स० १९३५-३६ ) में इसे विशेष उपयोगी बनाने के लिये इसमें बैठनेवाले विद्यार्थियों के लिये बढई का काम, दरजी का काम, ड्राइंग (नक्काशी) का काम, चमड़े का काम, जिल्दसाज़ी का काम,
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com