Book Title: Jain Hiteshi 1914 Ank 04
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ बच्चों की शिक्षा | २०९ / मनाम अंतर है । कोई कहते हैं कि यह १० वर्ष होना चाहिए, कोई कहते हैं. नहीं. यह अवस्था ८ वर्ष ही ठीक है और किसीका मन है कि विद्याकाल ५ वर्ष आरंभ होता है । कोई कोई तीन ही मालकी उमरमें अपने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देते हैं। पाश्चात्य विद्यागुरुओं का मत ८ से १० वर्ष तकके लिए है; पर भारतवर्ष में प्रथानुसार तथा शास्त्रानुसार यह अवस्था पाँच वर्ष मानी जाती है देश के जलवायुका विचार कर यह विद्यारंभ काल ५ वर्ष ठीक ही माना गया है | इससे ज्यादा और कम दोनों ही अवस्थायें हानिका रक है। पर इससे यह न समझ बैठना चाहिए कि बस पाँच वर्ष कम या अधिक होना एकदम पाप है । नहीं, प्रत्येक बालकका शरीरसंगठन इत्यादि देख उसे ५ से ८ वर्ष तककी अवस्था में विद्याभ्यास शुरू करना चाहिए। इस कालमें उसकी मस्तकशक्तियांका तथा मानसिक भावोका विकाश होने लगता है बालककी वृद्धिका विकाश होने से इन दिनों उसका मन प्रभावों | Impressions ) के लिए परिपक्क हो जाता है । अगर इस अवस्थाको हाथसे जाने दिया जाय और उसे खोटी संगतिमें तथा 1 संस्कारों पड़ने दिया जाय तो उसकी सारी जिंदगी दुःखमय हो जायगी । यहाँ इस बातको बना देना अनुचित न होगा कि शिक्षाको हम केवल वर्णमालाका ज्ञान ही न समझ बैठें। शिक्षाका सबसे प्रधान अंग अथवा गौरव बालक में सत्यनिष्ठा. समयनिर्धारिता (Punctuality ). नियमबद्धता ( Regularity ), स्वच्छता, मनकी एकाग्रता और इन सबसे अधिक मातापिता व गुरुओंकी आज्ञा पालना Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94