Book Title: Jain Hiteshi 1914 Ank 04
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ उठो प्यारो, उठो प्यारो । उठो प्यारो, उठो प्यारो ! ( श्रीयुत बाबू अर्जुनलालजी सेठी बी. ए. के महेन्द्रकुमार नाटकसे उद्धृत | ) हुआ है भर उन्नतिका, उठो प्यारो उठो प्यारो । वह देखो ज्ञानका दिनकर, उठो प्यारो उठो प्यारो ॥ १ ॥ २१३ कला कौशलके पक्षीगण, सुनाते शब्द हैं मनहर, पढ़ो अध्यात्मकी वाणी, उठो प्यारो उठो प्यारो ॥ २ ॥ अविद्याका अँधेरा सब, मिटा जाता है दुनियासे । जगा है चीन भी देखो, उठो प्यारो उठो प्यारो ॥ ३ ॥ सँभालो अपने घरको अब जगा दो बूढ़े भारतको । यह गुरु है सर्व देशोंका, उठो प्यारो उठो प्यारो ॥ ४ ॥ क्या हिन्दू क्या मुसल्मां, और जैनी बौद्ध ईसाई । करो अब मेल आपसमें, उठो प्यारो उठा प्यारो ॥ ५ ॥ जहाँके अन्न पानी से बना यह तन हमारा है । करो सब उस पै न्योछावर, उठो प्यारो उठो प्यारो ॥ ६ ॥ बजाके वाजे शिक्षाके, भरो आलाप साहसका । बनोगे पात्र लक्ष्मी, उठो प्यारो उठो प्यारो ॥ ७ ॥ नोट – इस कविता से भी सेठजीके विचारोंका पता लगता है । देशसेवाको वे अपना कर्तव्य समझते थे और उसके लिए आपसमें मेलजोल बढ़ाना, अज्ञानान्धकारको दूर करनेके लिए शिक्षा विस्तार करना और इसी कार्य में अपना तन-मन-धन न्योछावर कर देना, इन बातोंका उपदेश देते थे । राजद्रोह के विचारोंकी उनमें गन्ध भी न थी । - सम्पादक । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94