________________
जैनहितैषी
.mmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm सत्कार होता है । देखिए, अपने प्रकाशसे संसारका उपकार करनेवाला सूर्य जब अस्त होता है तब भी उसे अस्ताचल अपने सिरपर धारण करता है।
मन्द करत जो करे भलाई । उमा सन्तकर यही बड़ाई ॥ सन्तोंका बडप्पन-तारीफ इसीमें है कि वे बुराई करनेवाले पर भी भलाई करते हैं।
आधे दोहेमें कहो, सब ग्रन्थनिको सार। परपीड़ा सो पाप है, पुण्य सो पर उपकार॥
आचारकी उन्नति।
ह मारे देशके पण्डित लोग आजकल सभी बातोंमें
अवनति बतलाते हैं। वे कहते हैं कि आचारविचार, विद्या-विज्ञान, दयादाक्षिण्य, धर्मकर्म
- आदि कोई भी बात ऐसी नहीं है जिसमें आजकलके लोग पूर्वकालके लोगोंकी बराबरी कर सकें; परन्तु मेरी समझमें यह उनकी निरी पण्डिताईकी बात है । मैं ऐसी सैकड़ों बातें बतला सकता हूँ जिसमें आजकलके लोग बहुत तरक्की कर गये हैं और जिनकी इतनी उन्नतिके विषयमें पूर्वके लोगोंने कभी कल्पना भी न की होगी। आज मैं सिर्फ एक बातका निवेदन करूँगा।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org